me nashe me hu...

ठुकराओ या अब के प्यार करो मैं नशे मे हूं,
जो चाहो मेरे यार करो मैं नशे मे हूं,
अब भी दिला रहा हूं यकीन ए वफा मगर,
मेरा ना ऐतबार करो मैं नशे मे हूं,
गिरने दो तुम मुझे मेरा सागर संभाल लो,
इतना तो मेरे यार करो मैं नशे मे हूं,
मुझको क़दम क़दम पे बहकाने दो वाइज़ो,
तुम अपना कारोबार करो मैं नशे मे हूं,
फिर बेखुदी में हद से गुजरने लगा हूं,
इतना ना मुझसे प्यार करो मैं नशे मे हूं।

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :