50+ top heart touching Shayri (शायरी दिल से)

: हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम !!

: "तुम्हारे पास आता हूं......
तो सांसें भीग जाती हैं,मुहब्बत इतनी मिलती है कि.... आंखें भीग जाती हैं"

: ❤•••तुझसे मिल के ही राज़ ये हमने अब जाना है,

जिसे कहते हैं "मुहब्बत", नशा बड़ा कातिलाना है! ••❤

: 💗💗पहना रहे हो क्यूँ मुझे
तुम काँच का लिबास...
💗💗क्या बच गया है फिर कोई
पत्थर तुम्हारे पास....

: कहती थी एक पल ना रहूँगी तेरे बगैर..

हम दोनों रह गए,
वो वादा नहीं रहा..💔

: मुझे भी दाखिल कर लो अपने स्कूल मे,,

सुना है जख्म देना सिखाते हो आप।।💔

: मैं आया तो था तेरे शहर में मोहब्बतें और इश्क लेकर,,

पर यहाँ तो सब जख्मों के इलाज ढूंढ रहे हैं 💔

: हमने आशिकी का ऐलान क्या किया....

शहर भर में इश्क का मातम हो गया..!!
💘

: वो नदी थी वापस मुड़ी नहीं...

मै समंदर था , आगे बढ़ा नहीं 💔

: दिल तो  मेरा लोहे  जैसा था..

क्या पता था तू  चुम्बक बन के आएगी ...💘

: मेरी
शराफत को तुम बुज़दिली का नाम न दो....!😌

दबे
न जब तक घोडा,☄🔫
बन्दूक भी खिलौना ही होती है...!!🌹💔

: मिटा दिये हैं सभी फासले.......
तुम्हारी मोहब्बत ने ,

मेरा दिमाग धड़कता है......
मेरे दिल की तरह " 💘

: सुना है मोहब्बत का शौक़ नहीं है तुम्हे...

पर बर्बाद तुम कमाल का करते हो....
💔💔💔💔💔
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

3 comments :

  1. Touching one!!
    Interested in my collection of Heart Toching Shayari
    खरीद लाते वो खुशिया भी
    जो ये खरीद नहीं सकते है ,
    क्या सारी दुनिया के माँ-बाप
    ऐसे ही हुआ करते है।

    ReplyDelete
  2. Touching one!!

    Interested in my collection of Heart Touching Shayari
    एक बात ज़िन्दगी में हमेशा याद रख्ना ,
    सब कुछ हासिल करना बस घमंड ना करना।

    ReplyDelete
  3. Very Nice!!
    Visit more for Heart Touching Shayari
    खरीद लाते वो खुशिया भी
    जो ये खरीद नहीं सकते है ,
    क्या सारी दुनिया के माँ-बाप
    ऐसे ही हुआ करते है।

    ReplyDelete