LATEST HEART TOUCHING STATUS
सिर्फ तेरे इश्क की गुलामी में हु आज भी ,
वरना ये दिल एक अरसे तक नवाब रहा हे !
वरना ये दिल एक अरसे तक नवाब रहा हे !
नाकाम थीं मेरी सब कोशिशें उस को मनाने की
पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की
पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूठ जाने की
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत मायने रखते है,
वक़्त आने पर सामने जो मेरे आईने रखते है……!
वक़्त आने पर सामने जो मेरे आईने रखते है……!
मोहब्बत किस से कब हो जाये अन्दाज़ा नही होता है...
ये दिल❤वो घर है जिसका दरवाजा नही होता है...!!!
ये दिल❤वो घर है जिसका दरवाजा नही होता है...!!!
छोड़ तो सकता हूँ, मगर..
छोड़ नहीं पाता उसे, वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई..
आदत की तरह है..||
छोड़ नहीं पाता उसे, वो शख्स मेरी बिगड़ी हुई..
आदत की तरह है..||
सुनो ... सौ-सौ हर्फ़ छुपे हैं..मेरे एक-एक लफ्ज़ में.....
ख़ुदा जाने..तुम कितने समझ पाते हो !
ख़ुदा जाने..तुम कितने समझ पाते हो !
जिस्म के घाव तो भर ही जायेंगे एक दिन
खैरीयत उनकी पुछो जिनके दिल पर वार हुआ हैं..
खैरीयत उनकी पुछो जिनके दिल पर वार हुआ हैं..
तस्वीर हो गया हु तुम्हारी तस्वीर देख कर,
तुम मिल गई तो पागल न हो जाऊ खुद की तकदीर देख कर ।
तुम मिल गई तो पागल न हो जाऊ खुद की तकदीर देख कर ।
नींद में चलने से डर नही लगता साब , नींद में
बोलने से लगता हे ..!!
बोलने से लगता हे ..!!
कुछ तो धड़कता है,
रूक रूक कर मेरे सीने में ..
अब खुदा ही जाने,
तेरी याद है या मेरा दिल ..😊
रूक रूक कर मेरे सीने में ..
अब खुदा ही जाने,
तेरी याद है या मेरा दिल ..😊
क्या खूब होता जो यादें भी रेत होतीं,
मुट्ठीसे गिरा देते पाँवों से उड़ा देते
मुट्ठीसे गिरा देते पाँवों से उड़ा देते
ना करते तूम से कोई वादा तो आज इंतजार नही करना पड़ता ,
वादा जो निभाना है तो इंतजार ही करना पड़ेगा
वादा जो निभाना है तो इंतजार ही करना पड़ेगा
मुहब्बत कम नही होगी तुझ से
ये वदा है
मेरी आखिरी सास तक तेरा ही रहबर बन कर जीना है मुझे ।।।
ये वदा है
मेरी आखिरी सास तक तेरा ही रहबर बन कर जीना है मुझे ।।।
आज कुछ भी लिखिए........ मोहब्बत के नाम पे..!
बस वो अल्फाज लिखिये जिसमें जिक्र-ए-यार हो..!!
बस वो अल्फाज लिखिये जिसमें जिक्र-ए-यार हो..!!
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें... तुम बस मेरे दिल में रहो,,,यहाँ कोई आता जाता नहीं....
अगर तुम दिल से मेरे हो,
तो बस इक तुम ही काफी हो
तो बस इक तुम ही काफी हो
दो शब्दो मे सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये..
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये..
hmmm Very nice
ReplyDelete