हर जन्म में भेरूजी तेरा साथ चाहिए.
हर जन्म मे भैरुजी तेरा साथ चाहिए, सिलसिला यह टुटना नही चाहिए,
मुझको बस इतनी फरियाद चाहिए,
हर जन्म मे भैरुजी तेरा साथ चाहिए......
मुझको बस इतनी फरियाद चाहिए,
हर जन्म मे भैरुजी तेरा साथ चाहिए......
मेरी आँखो के तुम तारे हो,
जान से ज़्यादा मुझको प्यारे हो,
रुठे सारी दुनिया तुम रुठना नही,
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए,
हर जन्म मे भैरुजी तेरा साथ चाहिए.......
जान से ज़्यादा मुझको प्यारे हो,
रुठे सारी दुनिया तुम रुठना नही,
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिए,
हर जन्म मे भैरुजी तेरा साथ चाहिए.......
मेरी सांसों मे तुम समाये हो,
मेरी दुनिया को तुम बसाये हो,
दिन मे सांझ सांझ तुम रहो,
मेरे सपनों मे आते रहो वो रात चाहिए,
हर जन्म मे भैरुजी तेरा साथ चाहिए........
मेरी दुनिया को तुम बसाये हो,
दिन मे सांझ सांझ तुम रहो,
मेरे सपनों मे आते रहो वो रात चाहिए,
हर जन्म मे भैरुजी तेरा साथ चाहिए........
Labels
nakoda bhairav bhajan
Post A Comment
No comments :