एक्साइज़ ड्यूटी की सच्चाई (Excise duty ki Sachai)

एक्साइज़ ड्यूटी की सच्चाई

1.अगर ये कानून लागु होता है तो ज्वेलरों की काली कमाई बन्द हो जायेगी। क्योंकि उनको सारी खरीद-दारी पक्के बिल में करनी पड़ेगी। और बिक्री भी पक्के बिल में करनी पड़ेगी। जिस से उनकी सारी काली कमाई बन्द हो जायेगी।

2.बन्द के पीछे का राज:- वो एक्साइज़ से नही डर रहे है बल्कि सब काम white में करना पड़ेगा इसलिए बन्द का ढोंग किये है। (बन्द दुकानों के पीछे काम तो सब कर ही रहे है)

3.भारत में 80% सोने के आभूषणों का लेन-देन रोकड़े में होता है जिसका सरकार के पास एक भी रूपये का टैक्स नही जाता है।

4. एक्साइज़ लगने के बाद इनमे से कुछ के द्वारा की जाने वाली सोने की स्मगलिंग भी बन्द हो जायेगी।

5.सरकार ने तो पक्का आश्वसन दिया है की इसमें आपके दुकान पर कोई स्पेक्टर नही आएगा और न कोई गिरफ्तारी होगी फिर किस बात से डर रहे हो।

6.भारत की 75%काली कमाई सोने में तब्दील होकर बैंको के लॉकर में रख दी जाती है जिसका रिकॉर्ड सरकार के पास नही होता क्योंकि सब कॅश में ख़रीदा हुआ रहता है।

आप सब सिर्फ मोदी जी को बोलते हो  की अपने काला धन वापस लाने का वादा किया था क्या हुआ उसका???

और अब आप ही उनका साथ नही दे रहे हो तो कैसे ये सब होगा। अतः आप अपना दोगलापन छोड़कर सरकार को उसके हक़ का देकर निश्चिन्त रहे।

बन्द के पीछे सब बड़े ज्वेलर्स वालो का हाथ है क्योंकि वो ही अपनी काले धन को सफ़ेद कर रहे है और धंधे के नाम पर स्मगलिंग कर रहे है। उन्हें ये नही पता उनके पीछे छोटे दुकान वाले तो मर रहे है।
लगभग 35 दिनों से दुकाने बन्द है तो घर कैसे चलाये। बच्चों के स्कूल खुल गए है उनकी फीस कहा से भरे। बड़े दुकानदार तो सब बन्द की आड़ में भी धंधे कर ही रहे है और छोटा दुकानदार खोल दे तो उसके पीछे लग जाते है।

एक छोटा ज्वेलर

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :